Tuesday , June 6 2023

Loudspeaker Controversy: सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों का प्रदर्शन, सीएम उद्धव के आवास के बाहर प्रदर्शन की जिद पर अड़े राणा दंपत्ति

मुंबई. Loudspeaker Controversy- महाराष्ट्र में जारी अजान बनाम हनुमान चालीसा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने ऐलान किया है कि आज वह अपने विधायक पति नवनीत राणा के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। शनिवार सुबह शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर पहुंचकर नारेबाजी की। वहीं, राणा दंपत्ति अभी भी मुख्यमंत्री के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़े हुए हैं। इस संबंध में मुंबई पुलिस ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है। साथ ही सीएम के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर भी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि शिवसेना नेताओं ने राणा दंपत्ति को हनुमान चालीसा का जाप करने के लिए मुंबई आने की चुनौती दी थी। कहा था कि यहां उन्हें शिवसैनिक करारा जवाब देंगे। इसके बाद राणा दंपत्ति अमरावती से मुंबई पहुंच चुके हैं।