Tuesday , June 6 2023

20 मिनट में कोहली की फार्म वापस ला देंगे सुनील गावस्कर? लिटिल मास्टर के पास है खास फॉर्मूला

सुनें खबर

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत की रन मशीन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फार्म पर एक लंबी बहस शुरू हो गई है। बीते तीन वर्षों से एक शतक के लिए तरस रहे कोहली अब बड़ा स्कोर भी नहीं बना पा रहे हैं। उनके क्रिकेट करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि पिछले पांच वनडे मैचों में वह एक बार भी 20 रन का स्कोर पार नहीं कर सके। ऐसे में कोई उन्हें ब्रेक की सलाह दे रहा है, तो कोई उनकी तकनीक पर बात कर रहा है। इस बीच लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहाकि विराट कोहली के साथ उन्हें सिर्फ 20 मिनट मिलें तो शायद वह सब ठीक कर देंगे।

सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर मुझे विराट कोहली के साथ 20 मिनट मिलते हैं तो शायद मैं कुछ ठीक कर सकूं। शायद मैं उनकी मदद कर पाऊं और बता पाऊं कि उन्हें क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये पक्का फायदा करेगी इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन ऑफ स्टम्प लाइन को लेकर जो दिक्कत आ रही है उसपर बात करूंगा। क्योंकि मैं भी ओपनिंग बल्लेबाज रहा हूं और ऑफ स्टम्प की लाइन ने मुझे भी परेशान किया है। मेरे पास कुछ चीजें हैं, जो यहां पर मदद कर सकती हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली के साथ 20 मिनट मिलें तो मैं शायद वो बातें उन्हें कह पाऊं।

विराट कोहली के साथ खड़े होने की जरूरत
सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली ने देश के लिए 70 शतक जमाये हैं। अभी भले ही उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हों, लेकिन हमें उनके साथ खड़े होना चाहिए। सुनील गावस्कर ने कहा कि ऐसे में जब विराट के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं तो उनकी कोशिश हर गेंद को खेलने की रहती है। वह हर बॉल पर रन लेने की कोशिश करते हैं और यहीं पर गलती हो जा रही है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के ट्वीट का विराट कोहली ने दिया जवाब