
नोएडा. नोएडा में 14 से 26 जुलाई तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली मीट और शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। कांवड़ यात्रा के मार्गों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मसलन वे सभी ठीक से बनी हों और उनमें गड्डे न हो। इसके बाद पुलिस इसका निरीक्षण करेगी। और जहां मांस और शराब की दुकानों को बंद करना जरूरी है, उन्हें निर्देश जारी करेगी।
अधिकारियों ने शनिवार को कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक की थी। त्योहार में किसी प्रकार की ‘शरारत के प्रयास’ न हो, इसके लिए विभिन्न हिस्सों में जांच करने का फैसला लिया गया। साफ ही निर्देश दिए गए कि चेकिंग के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें- सपा से ‘तलाक’ पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान- वो कमजोर लोग देते हैं, देखें VIDEO
बैठक के बाद डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि पुलिस व प्रशासन जिले में परेशानी मुक्त कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करें। मार्गों को गड्डा मुक्त किए जाने के बाद, अधिकारी क्षेत्रों का दौरा करें और यात्रा के वक्त जिन मांस और शराब की दुकानों को बंद रखना है उनकी पहचान करें।
प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो, पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद व बागपत जिलों से गुजरते हुए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार (उत्तराखंड) पहुंचते हैं। दिल्ली, हरियाणा व पश्चिमी यूपी से भी श्रद्धालु सहारनपुर, शामली व बागपत जिलों से होकर जाते हैं। मुरादाबाद और बरेली से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिजनौर व अमरोहा होते हुए हरिद्वार जाते हैं।
ये भी पढ़ें- India vs England 3rd T20i: इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का 360 डिग्री प्रदर्शन, मैच हारे लेकिन जीता सबका दिल
सीएम पहले ही दे चुके हैं निर्देश-
सीएम योगी पहले ही अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं कि वे कांवड़ यात्रियों द्वारा ली गई सड़कों को साफ करें। साथ ही खुले में मांस व शराब की बिक्री पर रोक लगाने के अलावा प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता व प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करें।