
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में अब सिर्फ सरकारी दुकानों पर ही शराब की बिक्री हो सकेगी। गुरुवार से दिल्ली में आबकारी नीति में बदलाव हुआ है, जिसके बाद निजी दुकानें बंद हो चुकी हैं। अब राजधानी में दिल्ली सरकार की 300 से अधिक दुकानें ही खुलेंगी और ग्राहकों को यहीं से शराब मिलेगी। आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि पहले जैसी व्यवस्था बहाल करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक सप्ताह बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। यह खबर फैलते ही बुधवार शाम को निजी दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही।
ये भी पढ़ें- अब मेट्रो स्टेशन में भी मिलेगी शराब, जानें अभी कहां-कहां है उपलब्ध
नई आबकारी नीति के तहत निजी दुकानदारों को जारी लाइसेंस वापस ले लिये गये हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगले हफ्ते से सरकारी दुकानों पर शराब की आपूर्ति में सुधार की उम्मीद है। निजी दुकानों के बंद होने से इसका असर शराब की बिक्री पर भी पड़ने की संभावना है।

मोबाइल एप से मिलेगी दुकानों की जानकारी
नई आबकारी नीति के तहत एक सितंबर से दिल्ली में आबकारी विभाग का मोबाइल एप शुरू हो जाएगा। इस एप के जरिए ग्राहकों नजदीकी दुकानों, दुकान का समय सहित तमाम जानकारियां मिलेंगी। दिल्ली में कई सरकारी ठेके मॉल और मेट्रो स्टेशनों के नजदीक होंगे।