Thursday , June 1 2023

LIC का सबसे सस्ता प्लान, डेली 28 रुपये की बचत पर पायें 2.3 लाख रुपये, 5 दूसरे बड़े फायदे भी मिलेंगे

लखनऊ. एलआईसी की माइक्रो बचत पॉलिसी (Micro Bachat Policy) मुख्य रूप से कम आमदनी वाले लोगों के लिये बनाई गई है। इसके तहत लोग कम पैसे का प्रीमियम भरकर आखिर में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इस प्लान के तहत हर दिन 28 रुपये बचाकर अगर आप जमा करें तो मैच्योरिटी पर आपको 2.3 लाख का रिटर्न मिल सकता है। इसके तहत आपको साथ में 2 लाख का कवर भी मिलेगा। इस माइक्रो बचत पॉलिसी (LIC Micro Bachat Insurance Plan) की 5 खास विशेषताएं भी हैं। जिसके चलते आम लोगों में यह काफी पसंद की गई है।

जानें माइक्रो बचत की 5 खासियत

  • LIC (Life Insurance Corporation) इस पॉलिसी की पहली खासियत यह है कि इसको लेने के लिए आपको कोई जीएसटी (GST) नहीं देना होता। इस कारण भी माइक्रो बचत पॉलिसी काफी सस्ती हो जाती है।
  • इसकी दूसरी खासियत ऑटो कवर है। अगर तीन साल तक पॉलिसी चलाने बाद किसी वजह से प्रीमियम का भुगतान आप नहीं करते हैं तो कुछ समय तक बिना प्रीमियम दिए भी पूरे सम एस्योर्ड का कवरेज आपको मिलता रहेगा।
  • तीसरी खासियत यह है कि इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी भी तरह के मेडिकल टेस्ट (Medical Test) की जरूरत नहीं होती। जबकि बाकी पॉलिसी को लेने के लिए आपको मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट देनी होती है, उसी आधार पर कवरेज तय होती है।
  • चौथी खास बात लॉयल्टी एडिशन की है। यानी पॉलिसी पूरी होने पर आपको सम एस्योर्ड का पैसा तो मिलेगा ही, साथ ही कुछ लॉयल्टी एडिशन का पैसा भी मिलेगा। इसका मतलब हुआ कि अगर पॉलिसी 2 लाख की है तो मैच्योरिटी पर उससे ज्यादा पैसे आपके हाथ में आएंगे।
  • पांचवीं सबसे खास बात यह कि ये LIC की सबसे सस्ती पॉलिसी है। महज एक दिन में 28 रुपये बचाकर आप 2 लाख से अधिक का फायदा ले सकते हैं। साथ में जीवन बीमा की कवरेज भी आपको मिलेगी।

जानें मैच्योरिटी पर मिलेगी कितनी रकम
अगर किसी पॉलिसी होल्डर (LIC Policy Holder) ने हर महीने प्रीमियम देने का चयन किया है तो उसे महीने में 863 रुपये या एक दिन में 28 रुपये के आसपास देने होंगे। पॉलिसी होल्डर आगर चाहें तो वार्षिक प्रीमियम का चुनाव कर हर साल 9,831 रुपये भी दे सकता है। इस तरह पूरी पॉलिसी के दौरान 1,47,465 रुपये पॉलिसी होल्डर को चुकाने होंगे। जब पॉलिसी के 15 साल पूरे हो जाएंगे तो मैच्योरिटी हो जाएगी और पॉलिसी होल्डर को वापस पैसे मिलेंगे। पॉलिसी होल्डर को सम एस्योर्ड के 2 लाख रुपये और लॉयल्टी एडिशन के 30 हजार रुपये जोड़कर मिलेंगे। इस तरह उसको मैच्योरिटी पर कुल 2,30,000 रुपये मिलेंगे।

जानें पॉलिसी में डेथ बेनिफिट (LIC Police Death Benefit)
अगर पॉलिसी लेने के 5 साल के अंदर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 2,00,000 रुपये मिलेंगे। ऐसे में अगर पॉलिसी होल्डर की मौत प्लान लेने के 5 साल बाद होती है तो नॉमिनी को सम एस्योर्ड के 2 लाख रुपये के साथ लॉयल्टी एडिशन का पैसा भी मिलेगा। लॉयल्टी एडिशन का पैसा इस बात पर तय करेगा कि पॉलिसी का प्रीमियम (LIC Police Premium) कितने साल तक भरा गया है।