Saturday , June 3 2023

लेवाना अग्निकांड: एलडीए और अग्निशमन विभाग के अफसरों पर कार्रवाई तय, जांच रिपोर्ट में पाये गये दोषी

लखनऊ. लेवाना सुइट्स होटल अग्निकांड की जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने जांच के बाद शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को रिपोर्ट सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक, इस रिपोर्ट में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और अग्निशमन विभाग के अफसरों को दोषी पाया गया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इतना ही नहीं भविष्य में लेवाना अग्निकांड जैसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सुझाव भी दिये गये हैं।

लेवाना अग्निकांड आंच अफसरों पर न आये, इसीलिए उसी दिन एलडीए ने अवैध निर्माण के लिए 22 इंजीनियरों को जिम्मेदार ठहराते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी। इससे पहले प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने अवैध निर्माण के लिए सिर्फ इंजीनियरों को जिम्मेदार ठहराने पर आपत्ति जताते हुए संबंधित अफसरों की सूची भी तलब की थी। प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने अवैध निर्माण के लिए सिर्फ इंजीनियरों को जिम्मेदार ठहराने पर आपत्ति जताते हुए संबंधित अफसरों की सूची भी तलब की थी।

लखनऊ के 200 अवैध होटलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राजधानी लखनऊ में अवैध तरीके से बने 200 होटलों की सूची शासन व मंडलायुक्त को सौंप दी है। इनमें से 60 अवैध होटलों को सील करने का आदेश जारी कर दिया गया है। एलडीए की ओर से अवैध होटलों की जारी सूची में बताया गया है कि अधिकांश होटल ऐसे हैं जिनके लिए एलडीए से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराए गए हैं। सबसे पहले उन होटलों को सील किया जा रहा है जिनका नक्शा स्वीकृत नहीं है। इसके बाद ऐसे होटलों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिनका भू-उपयोग गलत है।

यह भी पढ़ें: लेवाना अग्निकांड के बाद यूपी के पौने दो लाख अवैध निर्माण राडार पर, सभी पर कार्रवाई के निर्देश