Saturday , June 3 2023

Legends League Cricket 2022- लखनऊ के एकाना स्टेडियम में सचिन, सहवाग, इरफान, हरभजन जैसे खिलाड़ियों का लगेगा जमावड़ा, होंगे तीन धमाकेदार मैच, जानें स्केड्यूल

लखनऊ. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends League Cricket 2022) के आयोजकों ने टूर्नामेंट के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इससे लखनऊ वााले बेहद उत्साहित हैं क्योंकि इस लीग के जरिए क्रिकेट का दिग्गजों को जमावड़ा लगेगा। लीग के तीन मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, हरभजन सिंह जैसे सितारे मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। 17 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम) में 3 मैच होंगे। ये मैच 18, 19 व 21 सितंबर को खेले जाएंगे।

विदेश के यह खिलाड़ी में दिखेंगे-

मुख्य टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरू होगा। चार टीमें, गुजरात जायंट्स, मणिपाल टाइगर्स, भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा होंगी। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे डेनियल विटोरी, इंग्लैंड के ग्रीम स्वान, श्रीलंका के अंजथा मेंडिस और वेस्ट इंडीज के लिंडल सिमंस गुजरात जायंट्स टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटाफ, द. अफ्रीका के लांस क्लूज्नर, मनीपाल टाइगर्स के लिये जौहर दिखाते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन, द. अफ्रीका के जैक कैलिस, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा इंडिया कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे।

लखनऊ में कब-कब होगा मैच-

लखनऊ के इकाना में मैच शेड्यूल के मुताबिक, 18 सितंबर को हरभजन सिंह की कप्तानी में मणिपाल टाइगर्स और इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स के बीच मैच होगा। 19 सितंबर को गुजरात जाइंट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। फिर 21 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स और भीलावाड़ा किंग्स के बीच मुकाबला होगा।