Saturday , June 3 2023

यहां वकील की नहीं सुनी पुलिस ने, फिर हो गया जिसका डर था, देखें वीडियो

बलिया. यूपी के बलिया जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के खानपुर डुमरिया गाँव में भूमि विवाद में एक वकील की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। लाठी डंडों और लोहे के राड से वकील को जमकर पिटाई की गई और मन नहीं भरा तो असलाहा लहराकर हवाई फायरिंग भी की। पीड़ित विजय बहादुर सिंह ने मामले को लेकर थाने में कई बार पत्र दिया था। बताया कि कुछ दबंग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं मग़र थाने ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे दबंगों का मनोबल और बढ़ा और इस बार उन्होंने वकील को लहू लुहान कर दिया। पीड़ित वकील विजय बहादुर सिंह ने पुलिस पर दबंगों से मिले होने का गम्भीर आरोप लगाया है। वही पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। पर मामले की जाँच शुरू कर दी है।