Sunday , May 28 2023

Lalu Prasad Yadav Health Update: लालू यादव की हालत नाजुक, बॉडी में मूवमेंट बंद, राबड़ी ने की लोगों से दुआ की अपील

पटना. Lalu Prasad Yadav Health Update- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की हालत काफी नाजुक है। देर रात उन्हें से एयर एम्बुलेंस दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। लालू यादव के दिल्ली पहुंचने के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। बताया कि सीढ़ी से गिरने के कारण उनके शरीर में तीन जगह पर फैक्चर हुआ है, इससे उनका शरीर पूरी तरह से लॉक हो चुका है और उनके शरीर में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। इस बीच लालू यादव की पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देबी ने लोगों ने उनके लिए दुआ करने की अपील की है। लालू के प्रशंसकों से उन्होंने कहा है कि परेशान न हों, चिंता की कोई बात नहीं है। राजद अध्यक्ष ठीक हो रहे हैं। आप सभी उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ कीजिए।

गौरतलब है कि दो दिन पहले लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर सीढ़ियों से गिर गए थे, जिससे उनके शरीर में तीन जगह फैक्चर हुआ है। इससे पहले भी वह कई बीमारियों से जूझ रहे थे। ऐसे में चोट के कारण उनकी हालत और खराब हो गई। परिवार के सूत्रों मुताबिक, लालू यादव के फेफड़ों में पानी भर चुका है। क्रेटनिन भी चार से छह गुना बढ़ गया है, जिसके चलते किडनी ट्रांसप्लांट की बात भी चल रही है। तेजस्वी यादव का कहना है कि राजद प्रमुख की हालत में कुछ सुधार होते ही सिंगापुर के डॉक्टरों से बात की जाएगी।