Thursday , June 1 2023

बस और ट्रक की भिड़ंत में चार की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

लखीमपुर. यूपी में लखीमपुर में शुक्रवार को एक ट्रक और बस की भीषण भिड़त हो गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों को शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना मिलने पर घटना पर दुख जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी के लोको पायलट की अचानक मौत, कासिमपुर हाल्ट पर घंटों खड़ी रही ट्रेन

ऐसे हुआ हादसा-

मामला ईसानगर थाना क्षेत्र के भरेठा गांव का है। यहां नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक अनुबंधित रोडवेज बस धौरहरा से लखीमपुर खीरी की ओर जा रही थी। रास्ते में दूसरी ओर से आ रही एक ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं बाकी गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी खमरिया ले जाया गया। जहां दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में श्रद्धालुओं से भरा वाहन पेड़ से टकराया, दस की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, दिए यह निर्देश

सीएम योगी ने जताया दुख-
सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है, जिसके बाद परिवारों में कोहराम मच गया है। मृतकों में रोडवेज बस का ड्राइवर भी शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।