Thursday , June 1 2023

लखीमपुर खीरी कांड- मायावती-अखिलेश ने सरकार को घेरा, डिप्टी सीएम ने कहा- आरोपियों को मिलेगी ऐसी सजा की आने वाली सात पुश्तें रखेगी याद

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों के रेप व हत्या मामले पर सियासत गर्माने लगी है। विपक्ष मामले को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है। कांग्रेस से प्रियंका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव न बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है, तो जवाब में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी बड़ा जवाब दिया है।

यूपी में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ रहे हैं? : प्रियंका

प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि लखीमपुर (उप्र) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था। रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती। आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं?

हाथरस की बेटी हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है : अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया। लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या हाथरस की बेटी हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।

यूपी में अपराधी बेखौफ हैं: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि लखीमपुर खीरी में मां के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण और दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुखद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं। यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है। हाथरस समेत ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं। यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करे।

बृजेश पाठक ने कहा यह-

वहीं माले पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तुरंत बयान जारी करते हुए कहा कि घटना के बाद से ही सरकार की नजर बनी हुई थी। सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इन आरोपियों के खिलाफ सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि इनकी आने वाली सात पुश्तें भी याद रखेगी।