Saturday , June 3 2023

Laal Singh Chaddha- भारत में फ्लॉप, पर विदेश में आमिर खान की फिल्म गाड़ रही झंडे, ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अच्छे दाम देने को तैयार!

दिल्ली. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) भारतीय बॉक्स आफिस पर धमाड़ हो गई हो, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फिल्म की खूब कमाई हो रही है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा रिलीज के एक हफ्ते में 7.5 मिलियन डॉलर (59 करोड़ रुपये) की कमाई करके इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने गंगूबाई काठियावाड़ी ($7.47 मिलियन), भूल भुलैया 2 ($5.88 मिलियन) और द कश्मीर फाइल्स ($5.7 मिलियन) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ये सभी 3 फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं थीं। लाल सिंह चड्डा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 126 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की लागत करीब 180 करोड़ रुपए है। और ट्रेंड देख कर लग रहा है कि भारत से न सही, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार से फिल्म लागत निकाल ही लेगी।

अभी चीन से कमाई होनी बाकी है-

फिल्म अभी कई देशों में रिलीज होनी बाकी है। इनमें चीन प्रमुख हैं, जहां से आमिर की पीके, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार ने तगड़ी कमाई की थी। आमिर खान के फिल्मों के चीन में बड़ी संख्या में फैंस है। इसके अतिरिक्त आमिर अभी यूएस में वेकेशन मनाएंगे। वहां पर भी फिल्म के रिलीज की प्लानिंग है। देखना है फिल्म अंततः कितनी कमाई कर पाएगी।

ओटीटी प्लेटफॉर्म के भी बदले सुर-

फिल्म के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हश्र को देखकर नेटफ्लिक्स ने ओटटी रिलीज के राइट्स के लिए बेहद कम कीमत लगाई है। पूर्व में आमिर ने 150 करोड़ की मांग की थी। लेकिन फिल्म के हश्र को देकर नेटफ्लिक्स ने 80-90 करोड़ से भी नीचे जाकर 50 करोड़ देने का मन बनाया। पर अब जब फिल्म देश से बाहर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तो नेगोशिएट दोबारा हो रहा है। बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से बताया कि ओटटी राइट्स की कीमत को लेकर दोनों पक्षों में आम सहमति बन गई है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म आमिर खान की 125 करोड़ रुपए की डील से तो सहमत नहीं है लेकिन वह खुद की 80 करोड़ रुपए की पेशकश पर भी अब अडिग नहीं है। कीमत कहीं बीच में है, और इसे गुप्त रखा गया है। बॉलीवुड हंगामा का कहना है कि कीमत 90 करोड़ हो सकती है। इस सप्ताह समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।