
स्पोर्ट्स डेस्क. FIFA (Federation Internationale de Football Association) ने AIFF (All India Football Federation) को सस्पेंड कर दिया है। थर्ड पार्टी के अनुचित प्रभाव का हवाला देते हुए फीफा ने भारतीय फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित किया है। इतना ही नहीं FIFA ने अक्टूबर में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी भी छीन ली है। हालांकि, फीफा ने कहा कि टूर्नामेंट के संबंध में वह अगले कदमों का आकलन कर रहा है और जरूरत पड़ने पर इस मामले को ब्यूरो में भेजा जाएगा।
फीफा ने कहा कि वह भारत के खेल मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में है और उम्मीद है कि मामले का सकारात्मक परिणाम आ सकता है। आपको बता दें कि फीफा ने इस महीने की शुरुआत में ही तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण AIFF को सस्पेंड करने की धमकी दी थी। यह चेतावनी एआईएफएफ के चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के कुछ ही दिनों बाद दी गई थी।
इसलिए बैन हुआ AIFF
भारत में AIFF फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था है। क्रिकेट में जैसे बीसीसीआई है, फुटबॉल में वैसे ही एआईएफएफ है। यह नेशनल, लोकल और क्लब फुटबॉल मैच समेत अन्य चीजों को मैनेज करता है। AIFF के अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल हैं जो 2009 से ही एसोशिएशन के अध्यक्ष हैं। मतलब कि वह चार-चार साल के तीन कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। फीफा चाहता है कि AIFF में चुनाव हों और नये सिरे से एसोशिएशन का गठन हो। इससे जुड़ा एक मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने भी AIFF को जल्द से जल्द चुनाव करने का आदेश दिया था। 28 अगस्त को एआईएफएफ के चुनाव होने हैं। इस मामले में 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है।