
लखनऊ. महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जोर का झटका दिया है। बीती 04 मई को आरबीआई ने अचानक रेपो रेट 0.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया जबकि सीआरआर को भी 0.50 फीसदी से बढ़ाकर 4.50 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद अब आपको होम लोन, ऑटो लोन या फिर पर्सनल लोन लेना और महंगा पड़ेगा। इसका असर आपकी ईएमआई पर भी पड़ेगा। मतलब जेब और ढीली होगी। हालांकि, कहा जा रहा है कि बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए यह फैसला लिया गया है। ऐसे में सवाल तो बनता है कि ईएमआई बढ़ा कर, सरकार महंगाई पर काबू कैसे पाएगी?