उन्नाव. अभी तक आपने महापुरुषों व क्षेत्र विशेष के नाम पर इलाके का नाम सुना होगा, लेकिन उन्नाव जिले में एक इलाके का नाम दही के नाम पर है। पहले इसे दही चौक कहा जाता था, अब यह दही थाना क्षेत्र हो गया है। UP Assembly Election 2022 के चुनावी कवरेज पर निकली The NH Zero की टीम उन्नाव सदर विधानसभा क्षेत्र के गजौली गांव पहुंची जो दही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। गजौली गांव के बुजुर्ग मिश्रीलाल यादव ने The NH Zero की टीम को बताया कि इलाके का नाम दही क्यों पड़ा।
मिश्रीलाल यादव बताते हैं कि पुराने समय से इलाके के ज्यादातर लोग दूध-दही का व्यापार करते हैं। जहां सभी लोग दही बेचने के लिए एकत्रित होते उसे दही चौक के नाम से जाना जाने लगा। बताते हैं कि पहले यहां पर घर का बना शुद्ध दही मिट्टी के बर्तनों में मिलता था। इसका स्वाद लोगों को यहां खींच लाता था। लेकिन, अब न तो वैसा दही है और न ही खरीददार।