Sunday , May 28 2023

Khatu Shyam Temple Stampede: खाटूश्यामजी मंदिर में इसलिए मची भगदड़, तीन श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Demo Pic

जयपुर. Khatu Shyam Temple Stampede- राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार सुबह एक दुखद हादसा हो गया, जहां खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़ मचने से तीन महिला भक्तों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है जबकि कुछ को खाटूश्याम जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना सुबह 5 बजकर 20 मिनट की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए हादसे पर दुख जताया है और साथ ही घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

आज पुत्रदा एकादशी है, जिसके चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु पिछले दो दिनों से यहां हैं। सोमवार सुबह 5 बजे जैसे ही मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए गेट खोला तो भगदड़ मच गई। मंदिर का प्रवेश द्वार खोलते ही बेकाबू भीड़ का दबाव बढ़ गया और लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस दौरान तीन महिलाएं नीचे गिर गईं, कुचले जाने के कारण जिनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन अपनों को खोजते नजर आये। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी साहिर पुलिस-प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू हुआ।

सीकर में है खाटू श्यामजी का मंदिर
राजस्थान के सीकर में शहर के मध्य खाटूश्यामजी का मंदिर बना हुआ है। पुत्रदा एकादशी पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। गर्भगृह के अंदर बाबा का शीश है। मंदिर के बाहर भक्तों के लिए एक बड़ा मैदान है और अंदर पूजा के लिए एक बड़ा सा हॉल है जिसे जगमोहन के नाम से जाना जाता है। खाटूश्यामजी श्रीकृष्ण के पर्याय हैं और उनकी उसी रूप में पूजा की जाती है।

यह भी पढ़ें: छोटा काशी विश्वनाथ धाम कहा जाता है हरदोई का सुनासीर नाथ बाबा का मंदिर