केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) ने कुल 100.74 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म रविवार तक 185 करोड़ रुपए का नेट बिजनेस कर सकती है।

दिल्ली. KGF chapter 2 box office collection- साउथ सुपरस्टार यश (Yash) आका रॉकी की केजीएफ चैप्टर 2 (KGF chapter 2) ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। केवल हिंदी भाषा से ही फिल्म दिनों में ही सौ करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड अनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया की केजीएफ की बॉक्स आफिस पर सुनामी आ गई है। फिल्म सभी हिंदी वर्जन फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। बाहुबली 2 और दंगल जैसी फिल्में भी पहले दो दिनों की कमाई के मामले में पीछे हो गई हैं। गुरुवार को जहां हिंदी भाषा से फिल्म ने 53.95 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, तो वहीं शुक्रवार को भी कलेक्शन में ज्यादा गिरावट न दर्ज करते हुए 46.79 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। केजीएफ चैप्टर 2 ने कुल 100.74 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म रविवार तक 185 करोड़ रुपए का नेट बिजनेस कर सकती है।
RRR 250 करोड़ रुपए के करीब RRR 250 करोड़ रुपए के करीब
वहीं एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर हिंदी भाषा से 250 करोड़ रुपए के कलेक्शन का आंकड़ा पार करने वाली है। फिल्म ने शुक्रवार 15 एप्रैल को 3 करोड़ रुपए की कमाई की। जिसके साथ ही अब तक कुल 246.79 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर चुकी है। तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म शनिवार को 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी।