Saturday , June 3 2023

आजम खान समाजवादी पार्टी की बीमारी, जानिये केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसा क्यों कहा?

बाराबंकी. Keshav Prasad Maurya in Barabanki: बाराबंकी में चल रहे बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में शामिल होने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन सत्र में शामिल होने और संबोधित करने के लिये मैं आया हूं। भाजपा लगातार संगठन गढ़े चलो, सुपथ पर चले चलो। भला हो जिसमें देश का वह काम तुम चले चलो। इसी के क्रम में भाजपा अपने संगठन को मजबूत कर रही है। केशव प्रसाद मौर्य ने आजम खान के मुद्दे पर कहा कि वह समाजवादी पार्टी की बीमारी हैं और मैं कोई डॉक्टर नहीं तो उसे ठीक कर दूं। वहीं शिवपाल के मुद्दे पर भी केशव प्रसाद मौर्य बोले और उन्होंने कहा कि उनके शामिल होने को लेकर कोई भी फैसला भारतीय जनता पार्टी और उनका संगठन करेगा।

आजम खान सपा की बीमारी
दरअसल उत्तर प्रदेश की राजनीति में रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान इन दिनों चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। आजम खान भले ही सीतापुर जेल में बंद हों, लेकिन उनको लेकर हलचल पूरे प्रदेश के सियासी गलियारों में है। इसी क्रम में बाराबंकी जिले में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बातचीत के दौरान आजम खान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। आजम खान (Azam Khan) एसपी से नाराज बताए जा रहे हैं’ इस पर उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की बीमारी है। मैं डॉक्टर नहीं हूं जो इसका इलाज करुं।

सपा हो गई समाप्तवादी पार्टी
वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को कहां देख रहे हैं? इस पर केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्त पार्टी हो गई है। अब अखिलेश यादव का कोई जनाधार नहीं रह गया है। वहीं इस मौके पर डिप्टी सीएम ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को बीजेपी में शामिल करने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि काल्पनिक सवाल क्यों करते रहे हो? किसे भाजपा लेना है, नहीं लेना है ये पार्टी तय करेगी।

शिवपाल को लेकर पार्टी करेगी कोई फैसला
वहीं शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की सीएम योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह मुख्यमंत्री हैं उनसे कोई भी मिल सकता है। आप भी जाकर मिल लो। अब आप मिलने जाओ, तो हम कह दें कि आप भाजपा में शामिल हो रहे हो, ऐसा नहीं कह सकते। कोई भी मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए स्वतंत्र है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), मायावती (Mayawati), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उनसे जाकर मिल सकते हैं। किसे भाजपा लेना है, नहीं लेना है ये पार्टी तय करेगी।