केरल में बलि के मामले में नए-नए खुलासे चौकाने वाले हैं।

कोच्चि. Kerala Human Sacrifice case. केरल में दो महिलाओं की बलि देने के मामले से सनसनी फैल गई। एक-एक कर मामले में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस को शक है कि बलि चढ़ाने वाले दंपत्ति व उनके एजेंट ने मृतकाओं का मांस भी खाया है। मामला केरल के कोच्चि का है, जहां दो महिलाओं की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी और तंत्र-मंत्र के चक्कर में पठानमथिट्टा जिले के एलंथूर गांव में उनके शरीर के 56 टुकड़े कर जमीन में दफना दिया गया था। तीन आरोपियों ने ”बलि’ के दो अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं की हत्या कर दी थी।
तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में-
इस मामले में तीनों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मसाज थेरेपिस्ट भगवंत सिंह, उनकी पत्नी लाली व उनके एजेंट मोहम्मद शफ़ी शामिल हैं। दंपत्ति पठानमथिट्टा के मूल निवासी हैं व रशीद उर्फ मुहम्मद शफी कथित तौर पर एक ‘गुप्त व्यवसायी’ है और इस मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। एर्नाकुलम जिला सत्र अदालत ने बुधवार को तीनों आरोपियों को 26 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने इसे “अंधविश्वास और काले जादू के नाम पर किए गए मानव बलि” का मामला बताया है।
मांस खाने की बात कुबूली-
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी दंपति भगवल सिंह और उनकी पत्नी लैला ने पूछताछ के दौरान बताया कि “उन्होंने पीड़ितों का मांस भी खाया था।” पुलिस ने कहा कि अब तक केवल नरभक्षण का ही संदेह था। कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त नागराजू चाकिलम ने एक न्यूज चैनल को बताया कि हमें और सबूत खोजने होंगे। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक जांच और साक्ष्य को ढूंढने का प्रयासआज भी जारी रहेगा। पुलिस ने बताया कि पहली मृतका रोसेलिन जून में गायब हुई थी और दूसरी मृतका पद्मा सितंबर में।
एजेंट ने किया था अपहरण-
हत्याओं का पता चलने पर पुलिस मृतका पद्मा के लापता होने की जांच कर रही थी। महिलाओं के फोन ट्रेस करने पर मोहम्मद शफी का पता लगाया चला। उसने ही कथित तौर पर उनके अपहरण करने की बात स्वीकारी है। माना जा रहा है कि शफी ने सोशल मीडिया पर संपर्क कर महिलाओं को लालच दिया। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि उन्होंने अश्लील फिल्मों में अभिनय के बदले में उनसे पैसे देने का वादा भी किया था।
पुलिस जांच में जुटी-
नागराजू ने कहा कि मुख्य आरोपी शफी एक विकृत है। हम जांच कर रहे हैं कि क्या और भी आरोपी हैं और क्या ऐसे और मामले हुए हैं। पुलिस आयुक्त ने शफी के एक बुजुर्ग महिला से बलात्कार के प्रयास के आरोपों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो चोटें आईं, वे समान थीं।