Sunday , May 28 2023

NEET परीक्षा के दौरान छात्राओं के उतरवाए अंडरगारमेंट्स, जानें- परीक्षा के दौरान चेकिंग के क्या हैं नियम?

तिरुवंतपुरम. NEET परीक्षा के दौरान छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामला केरल राज्य के कोल्लम जिले का है जहां चेकिंग के नाम पर NEET का एग्जाम देने पहुंची छात्राओं के अंडरगारमेंट्स तक उतरवाए गये। एक छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि परीक्षा देने पहुंची छात्राओं की चेकिंग के दौरान ब्रा में लगे हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीप बज रही थी, जिसके बाद अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए थे।

छात्राओं का आरोप है कि जब वह परीक्षा देकर बाहर निकलीं तो देखा कि एक डिब्बे में सबके अंडरगारमेंट्स रखे हुए थे। इस घटना के बाद छात्राओं ने खुद को प्रताड़ित महसूस हुई। हालांकि, मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने इस घटना से इनकार किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

चेकिंग को लेकर क्या है नियम?
परीक्षा नियमों के मुताबिक, एग्जाम हॉल में कोई भी छात्र-छात्रा किसी तरह का कोई धातु की वस्तु या सामान नहीं पहन सकते हैं। इसके पीछे मुख्य मकसद परीक्षा में किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोकना है। एडवाइजरी में बेल्ट का जिक्र तो है, पर अंडरगारमेंट्स जैसी चीजों का जिक्र नहीं है।

केरल की शिक्षामंत्री ने जताई नाराजगी
केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदु ने कहा कि ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो हुआ वह बड़ी चूक है। बताया कि परीक्षा किसी सरकारी एजेंसी ने नहीं कराई है। हम एग्जाम सेंटर और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से शिकायत करेंगे। गौरतलब है कि NTA शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा कराती है।