Thursday , June 1 2023

Corona Cases: दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, केजरीवाल सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की एडवायजरी

नई दिल्ली. भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 325 नये मामले दर्ज किये गये हैं। राहत की बात है कि किसी भी मरीज के मौत की कोई खबर नहीं है। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के 299 मामले सामने आये थे। एक सप्ताह में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 2.39 प्रतिशत हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए एडवायजरी जारी की है।

दिल्ली सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, स्कूल में कोरोना का एक भी केस मिलने पर स्कूल बंद कर दिया जाये या फिर उस विंग को बंद करने की तैयारी रहे। इसके अलावा कोरोना केस मिलते ही स्कूल प्रबंधन को तुरंत इसकी जानकारी DoE को देनी होगी। इसके बाद स्कूल की उस विंग या फिर पूरे स्कूल को भी फौरन बंद करना होगा। गाइडलाइन के मुताबिक, स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। नियमित रूप से हाथ धोने होंगे और कोरोना को लेकर जागरूकता फैलानी होगी। जरूरत पड़ने पर स्कूलों के लिए अलग से SOP जारी की जा सकती है।