Sunday , May 28 2023

कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी का पाकिस्तान पर तंज, कहा उसने जबरन थोपा भारत पर युद्ध, पूरी दुनिया में वो एक सिरदर्द बना है

CM Yogi

लखनऊ. पूरा देश आज कारगिल दिवस पर शहीदों को याद कर उन्हें नमन कर रहा है। तरह-तरह के आयोजन हो रहे हैं। लखनऊ में भी कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल विजय दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की व पाकिस्तान पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध भी स्वतंत्र भारत का एक ऐसा युद्ध था जो भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था। मई 1999 में कारगिल युद्ध शुरू हुआ था और 26 जुलाई 1999 को यानी आज ही के दिन इस युद्ध में भारत की विजय हुई थी। और इस विजय के साथ पाकिस्तान पूरी दुनिया में एक्सपोज हुआ था कि वह भारत के अंदर कैसे घुसपैठ करता है, भारत पर युद्ध जबरन थोपा है, कैसे पाकिस्तान पूरी दुनिया में एक सिरदर्द बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- Ration Card Scheme: करोड़ों राशन कार्डधारकों को लेकर सरकार की बहुत बड़ी घोषणा, सुनकर हैरान रह जाएंगे

देश की रक्षा करते हुए शहीद होने से बड़ा कोई बलिदान नहीं: सीएम योगी

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। कारगिल विजय भारत माता के महान सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के कारण प्राप्त हुई थी। आज इस अवसर पर भारत माता के उन सभी महान सपूतों को नमन करते हुए मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सीएम ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहीद होने से बड़ा कोई बलिदान नहीं हो सकता। बलिदानियों का राष्ट्र के प्रति प्रेम, मातृभूमि के लिए प्राण तक न्योछावर करने की भावना, उनका साहस व वीरता आदि के बारे में सोचकर ही हर भारतीय रोमांचित हो उठता है। देखें वीडियो

उन्होंने आगे कहा कि 15 अगस्त, 2022 देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने का भी एक अवसर है। हम सौभाग्यशाली हैं कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जुड़ने का अवसर हमें प्राप्त हो रहा है। यह सिर्फ महोत्सव नहीं, बल्कि हमारे लिए एक संकल्प दिवस भी बनना चाहिए।