Thursday , June 1 2023

Kamaal R Khan को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2020 में दिए थे ऋषि कपूर-इरफान खान पर आपत्तिजनक बयान

मुंबई. Kamaal R Khan Arrest. स्व-घोषित अभिनेता और निर्माता कमाल राशिद खान उर्फ केआरक को मुंबई में मलाड पुलिस ने 2020 से एक विवादास्पद ट्वीट के मामले में गिरफ्तार किया है। अपने विवादित बयान और ट्वीट्स को लेकर चर्चित केआरके को मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस के मुताबिक उन्हें आज बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा। केआरके ने कथित तौर पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर हमला किया था, जिनका अप्रैल 2020 में निधन हो गया था। युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने अभिनेता-निर्माता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

बताया गया है कि केआरके का 2020 का ट्वीट (अब हटा दिया गया) ऋषि कपूर और इरफान खान के खिलाफ था। उन्होंने ऋषि कपूर को नहीं मरने के लिए कहा था, क्योंकि उनका मानना था कि कोरोनोवायरस के प्रकोप के बीच शराब की दुकानें जल्द ही खुल जाएंगी। जबकि ऐसा नहीं था।

मुझे पता हो कोरोना किसे लेकर जाएगा-

केआरके ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि मशहूर हस्तियों की जान लिए बिना कोरोनावायरस दूर नहीं जा सकता। उन्होंने लिखा था, “गंभीरता के साथ मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि कोरोना कुछ प्रसिद्ध लोगों को लिए बिना वापस नहीं जा सकता। मैंने उस समय नाम नहीं लिखा क्योंकि लोग मुझे गाली दे सकते थे। लेकिन मुझे पता था कि इरफान और ऋषि जाएंगे। और मुझे पता है, अगला कौन है ।

उस समय केआरके के अपमानजनक टिप्पढ़ियों को लेकर एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। एक अधिकारी ने पीटीआई के हवाले से कहा था कि हमने दोनों मृतक अभिनेताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कमाल आर खान के खिलाफ धारा 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्य या शब्दों के लिए सजा) और आईपीसी के अन्य प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।”