Thursday , June 1 2023

Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection- फिल्म ने वीकेंड में कमाए 37 करोड़, साल की टॉप चार में शामिल

दिल्ली. Jug Jugg Jeeyo box office Collection. वीकेंड फिल्म जुगजुग जीयो के पक्ष में गया और फिल्म ने शानदार 36.93 करोड़ रुए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने कमाई के मामले में लंबी छलाड़ लगाई और 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो एक फैमिली एंटरटेनर के लिए अच्छे नंबर्स हैं। जिस तरह के सेट अप, कहानी और स्टारकॉस्ट है, उसके मद्देनजर अगर ये महामारी से पहले रिलीज हुई होती, तो फिल्म के पहले दिन की कमाई ही 15 करोड़ रुपए होती।

ये भी पढ़ें- Jug Jugg Jeeyo Movie Review- अच्छी फैमिली इंटरटेनर है वरुण-कियारा की फिल्म

फिल्म सीमक्षक व बिजनेस अनालिस्ट तरन आदर्श ने बताया कि फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने पहले वीकेंड में शानदार कमाई की है। धीमी शुरुआत के बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने गति पकड़ी औऱ 36.93 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अब चौथे दिन यानी सोमवार को भी इसे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। इसी के साथ फिल्म इस साल ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

नंबर एक पर है भूल भूलैया, जिसने तीन दिनों में 55.96 करोड़ का बिजनेस किया था। फिर है सम्राट पृथ्वीराज जिसने 39.40 करोड़ कमाए। तीसरे नंबर पर है गंगुबाई काठियावाड़ी जिसने शुरुआती तीन दिनों में 39.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब जिस तरह से फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ को रिस्पॉन्स मिल रहा है। माना जा रहा है कि सोमवार से गुरुवार प्रतिदिन की कमाई 6-7 करोड़ के करीब होनी चाहिए, जिससे कम से कम 22-24 करोड़ की कमाई फिल्म चार दिनों में कर पाएगी।