Sunday , May 28 2023

जन्माष्टमी कब है 2022? यूपी में सरकार ने जारी किए आदेश, इस दिन होगा सार्वजनिक अवकाश

लखनऊ. Janmashtami Date 2022. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में खूब कंफ्यूजन देखने को मिल रहा है। कोई 18 अगस्त की बात कर रहा है, तो कोई 19 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाने के दावे कर रहा है। इस बीच यूपी सरकार की ओर से इसके लिए एक तिथि को फिक्स करते हुए उस दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

इसमें बताया गया है कि कैलेंडर के अनुसार 18 अगस्त के दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है, पर हिंदू पंचांग के अनुसार 19 अगस्त यानी शुक्रवार के दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जारी आदेश के अनुसार, ऐसे में 18 अगस्त की बजाए 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

क्या है ज्योतिषों का कहना-

ज्योतिषविदों के मुताबिक इस साल अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 9 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 19 अगस्त रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। निशीथ पूजा का समय 18 अगस्त को रात 12 बजकर 3 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा, मतलब कुल 44 मिनट का समय। वहीं, पारण 19 अगस्त सुबह 5 बजकर 52 मिनट के बाद होगा। ऐसे में इस साल 18 अगस्त को ही जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा। वहीं ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद के अनुसार कुछ लोगों का मानना है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रात 12 बजे हुआ था तो ये योग 18 अगस्त को बन रहा है। जबकि कुछ का कहना है कि 19 अगस्त को पूरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी और इसी तिथि में सूर्योदय भी होगा। इसलिए जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी।