उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इसके तहत जिलों में आईटीआई रोजगार मेला 2022 चल रहा है। इसी योजना के अंतर्गत बलिया जिले के गुरवां गांव में स्थित कुसुम आईटीआई में निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में जिले के जिले के युवा उम्मीद लेकर पहुंचे।
कुसुम आईटीआई के प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे यहां पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मारुति और जय भारत कंपनी आई हुई हैं। हमारे जो बच्चे आईटीआई पास हो चुके हैं। उनको रोजगार मुहैया कराएगा।