
जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा हुआ है। आईटीबीपी के 39 जवानों को लेकर जा रही बस चंदनवाड़ी नदी में गिर गई। हादसे में कई जवानों के मरने की आशंका है जबकि कई जवान गंभीर रूप से से घायल बताये जा रहे हैं। आईटीबीपी के जवान चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रहे थे। खबर मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आईटीबीपी के कमांडोज को घटनास्थल पर रवाना किया गया है।
इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जवानों को लेकर जा रही बस में 39 जवान सवार थे। इनमें आईटीबीपी के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान थे। हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बस में सवार जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से वापस लौट रहे थे।