
मुंबई. पंजाब किंग्स ने सीजन की अपनी छठी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की रेस को और दिलचस्प बना दिया है। शुक्रवार को पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को 54 रनों से हरा दिया। जीत के हीरो रहे जॉनी बेयरेस्टो और लियाम लिविंगस्टोन, जिनकी ताबड़तोड़ बैटिंग के बदौलत करो या मरो वाले मुकाबले में पंजाब ने आरसीबी के सामने 209 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 155 रन ही बना सकी। पंजाब के खिलाफ मिली इस हार से आरसीबी को तो नुकसान हुआ ही, मगर उन्होंने प्लेऑफ के समीकरण को और भी पेचीदा बना दिया है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार खिताब जीतने वाली गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं, वहीं नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है। लीग स्टेज में अब 10 ही मुकाबले रह गए हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बचे तीन स्थानों को लेकर 7 टीमों की जंग जारी है। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर हैं।