Saturday , June 3 2023

LSG vs KKR Highlights: आखिरी मैच में नाइटराइडर्स ने लूटा फैंस का दिल, हार के बावजूद लोगों की जुबां पर छा गये रिंकू सिंह

सुनें पूरी खबर…

मुंबई. LSG vs KKR Highlights- आईपीएल की दो बार चैम्पियन रही कोलकाता की टीम भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है लेकिन, अपने आखिरी मैच में नाइटराइडर्स ने जैसा खेल दिखाया, क्रिकेट फैंस का दिल लूट लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में कोलकाता के पास खोने के लिए कुछ नहीं था, पर टीम सम्मान सहित टूर्नामेंट से विदाई चाहती थी। लेकिन, यह बहुत मुश्किल था, खासकर तब जब केकेआर के दो बल्लेबाज सिर्फ 9 रनों तक ही पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद क्रीज पर आये बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर कोलकाता को मैच में बनाये रखा। आखिरी गेंद तक टीम फाइट करती रही। आखिरी ओवर में एक बार ऐसा क्षण भी आया जब लगा कि लखनऊ की टीम यह मैच हार जाएगी। लेकिन कहते हैं न कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इस खेल में जब तक आखिरी गेंद न फेंक दी जाये किसी तरह की भविष्यवाणी करना संभव नहीं है।

नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह और सुनील नारायण ने छोटी-छोटी मगर दमदार पारियां खेलकर लखनऊ के बॉलर्स का पसीना सूखने नहीं दिया। हाईस्कोरिंग मुकाबले में कुल 27 छक्के लगे जिनमें से 14 लखनऊ की टीम ने और 13 छक्के केकेआर की टीम ने जड़े। शानदार शतक जड़ने वाले क्विंटन डिकॉक भले ही प्लेयर ऑफ दि मैच चुने गये, लेकिन महफिल तो केकेआर के रिंकू सिंह ने ही लूट ली। ऐसे समय में जब आंद्रे रसेल 11 गेंदों पर मात्र पांच रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे, टीम की बागडोर यूपी के रिंकू सिंह ने संभाली। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होने से पहले रिंकू सिंह 14 गेंदों पर 40 पारी खेलकर क्रीज पर डटे थे।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 21 रन
आखिरी ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। रसेल के आउट होने के बाद यह मुश्किल लग रहा था। स्टाइक पर थे अनकैप्ड खिलाड़ी रिंकू सिंह और गेंद थी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मार्कस स्टॉइनिस के पास। पहली गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे। अगली दो गेंदों पर उन्होंने दो छक्के मारे और चौथी गेंद पर दो रन भाग लिये। अब केकेआर को जीत के लिए 02 गेंदों पर मात्र 03 रनों की जरूरत थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस के बुझे चेहरे बता रहे थे कि यह मैच उनके हाथ से निकल चुका है। पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह ने कवर क्षेत्र में बड़ा शॉट खेला, लेकिन गेंद पूरी तरह से बल्ले पर नहीं आई और इविन लुइस ने शानदार कैच पकड़कर लखनवाइट्स को उछलने का मौका दे दिया। आखिरी गेंद पर स्टॉइनिस ने लो फुलटॉस पर उमेश यादव का विकेट उखाड़ कर जीत लखनऊ की झोली में डाल दी।