
मुंबई. IPL 2022- चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर से कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में आई तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह खुशी उस वक्त दोगुनी हो गई जब रविवार को पुणे में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया। नौ मुकाबलों में सीएसके की यह तीसरी जीत है। प्वाइंट्स टेबल में धोनी की टीम अब भी नौंवे स्थान पर है। टीम के लिए आगे की राह बेहद मुश्किल है, लेकिन फैंस को भरोसा है कि माही मैजिक चलेगा और टीम प्लऑफ तक जरूर पहुंचेगी। ऐसा मानने वालों में एक भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी हैं।
वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि चेन्नई अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा ‘मैं 2005 से उस शख्स के साथ हूं और मैंने उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट में बदलाव देखा है। धोनी के नेतृत्व में हमने कुछ आईसीसी नॉकआउट्स एवं घरेलू ट्रॉफियां जीतीं, जिन्हें हम पहले हारते थे वे जीत में बदल गए। इसलिए इन बातों को ध्यान में रखते हुए मैं कह रहा हूं कि ऐसा हो सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 4 मई को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होना है।