
लखनऊ. अंतर्राष्ट्रीय शूटर प्रतियोगिता में भाग ले चुकीं पूनम पंडित और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे डॉ. आशीष दीक्षित को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का मीडिया पैनलिस्ट बनाया गया है। यूपी कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नियुक्ति पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सदस्यों से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के विचारों को जनता के बीच में पहुंचाने और जन आवाज को सशक्त करने की अपेक्षा की है।
अंशू अवस्थी ने बताया कि पूनम पंडित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के साथ-साथ किसान आंदोलन में भी सक्रिय रही हैं, और काफी सक्रियता से किसानों के साथ खड़े होकर जन आवाज को ऊंचा करने का काम किया। डॉ. आशीष दीक्षित लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे हैं वर्तमान समय से पहले भी मीडिया विभाग में रह चुके हैं।