
नई दिल्ली. देश में बड़ी तादाद में लोग लाइफ इंश्योरेंस ले रहे हैं। कोई बच्चों का फ्यूचर सिक्योर करना चाहता है तो किसी को बुढ़ापे के सहारे के लिए लाइफ इंश्योरेंस चाहिये। जीवन बीमा जहां आपके पैसों की बचत करता है वहीं, जरूरत के समय आर्थिक सहायता भी करता है। आजकल मार्केट में तमाम तरह की खूबियों वाले इंश्योरेंस प्लान हैं। अलग-अलग बीमा कंपनियां ग्राहक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बीमा बेच रही हैं। बीमा कंपनियां मनमानी न कर सकें, इसके लिए बीमा नियामक इंश्योरेंस रेग्युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Insurance Regulatory and Development Authority) उन पर नजर रख रहा है जो समय-समय पर ग्राहकों के हित में कई फैसले लेता रहता है।
इरडा ने इंश्योरेंस से जुड़ा एक नया प्लान तैयार किया है। इसके मुताबिक, ग्राहकों को अलग-अलग कंपनी के प्लान को खरीदने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होगी। अब एक ही प्लेटफॉर्म (Single Insurance Platform) पर इंश्योरेंस कंपनियां लिस्टेड होंगी, जहां से ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से बीमा प्लान और बीमा कंपनी का चयन कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीमा नियामक इंश्योरेंस रेग्युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी इस साल यानी 2022 के आखिर तक ऐसा प्लेटफॉर्म लेकर आ रहा है। Single Insurance Platform से टियर 2 और 3 शहरों में रहने वाले लोगों को इंश्योरेंस प्लान खरीदने में आसानी रहेगी। इस प्लेटफॉर्म का पूरा रेग्युलेशन IRDAI के हाथ में होगा।
ग्राहकों को मिलेंगी कई सुविधाएं
Single Insurance Platform से ग्राहक अलग-अलग बीमा कंपनियों के प्लान को आसानी से कंपेयर कर सकेंगे। ग्राहक सुविधानुसार अपना बीमा प्लान चुन सकेंगे। मौजूदा कम कमीशन रेट वाली पॉलिसी लेकर अपनी प्रीमियम भी बचा सकेंगे। ऑनलाइन इंश्योरेंस परचेजिंग के साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहक क्लेम भी कर सकेंगे। साथ ही बीमा कंपनी के खिलाफ अपनी शिकायत भी कर सकेंगे। इसके अलावा इरडा जीवन बीमा देने वाली कंपनियों को स्वास्थ्य बीमा बेचने की अनुमति देने पर भी विचार कर रहा है।
वित्त वर्ष 2022-23 में और बढ़ेंगी पॉलिसी
इंश्योरेंस के प्रति लोगों में भले ही जागरुकता बढ़ी है, लेकिन अभी भी देश की बड़ी आबादी बीमित नहीं है। इंडियन ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में देश के 4.2% लोगों के पास इंश्योरेंस पॉलिसी थी जो वित्त वर्ष 2022-2023 में 5.8% के हिसाब से बढ़ने की उम्मीद है।
जीना बीमा पॉलिसी क्यों जरूरी?
हमारा जीवन अनिश्चितताओं से भरा है। किसके साथ कब क्या हादसा हो जाये किसी को कुछ नहीं पता। कई बार हम लाइफ इंश्योरेंस नहीं लेते हैं और हादसा होने पर परिवार से सामने आर्थिक चुनौतियां मुंह बाये खड़ी होती हैं। जीवन बीमा हमें रिस्क कवर तो देता ही है, बचत भी करता है। अलग-अलग कंपनियों के कई प्लान हैं जो बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी, पेंशन, दुर्घटना आदि के समय आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हैं।
जीवन बीमा किसे लेना चाहिए?
जीवन बीमा सभी को लेना चाहिए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह जितना जल्दी ले लिया जाए, मुनाफा उतना ही अधिक होता है। मतलब है अगर कोई ग्राहक 25 साल की उम्र में बीमा पॉलिसी लेता है तो उसे उस व्यक्ति की अपेक्षा अधिक फायदा होगा जिसने 35 या 40 वर्ष की उम्र में बीमा पॉलिसी ली है। जीवन बीमा जहां मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हैं, वहीं जीवित रहते हुए भी व्यक्ति को मुनाफा होता है। बीमा पॉलिसियों में कई तरह का लचीलापन है, आप अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलिसी चुन सकते हैं। जीवन बीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए बीमा कंपनियों के ऑफिस जाकर डिटेल लें या फिर ऑनलाइन जानकारी भी जुटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है ‘Family ID Plan’, जानें कब और कैसे बना सकेंगे आप, क्या होंगे फायदे