
स्पोर्ट्स डेस्क. Commonwealth Games Women’s Cricket Competition 2022- भारत ने मेजबान इंग्लैंड को चार रनों से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही भारत का गेम्स में सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। दिल थामने वाले कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अंतर सिर्फ रन आउट का रहा। अहम मौकों पर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज रन आउट हो गये। खासकर अंतिम ओवरों में कप्तान Nat Sciver (41 रन) रन आउट होते ही मैच इंग्लैंड के हाथों फिसल गया। भारत की तरफ से भी पूजा वस्त्राकर बिना खाता खोले रन आउट हुई थीं। गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार विमेंस क्रिकेट को शामिल किया गया और भारतीय टीम ने पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह बना ली है।
सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने 3 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 32 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मांधना और सेफाली वर्मा (15) ने पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा जे रोड्रिंग्स ने 44, दीप्ति शर्मा ने 22 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से फ्रेया केम्प ने 2, स्काइवर और ब्रंट ने 1-1 विकेट लिया।
…और रन आउट हो गई इंग्लिश टीम
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। मेजबान टीम के विकेट गिरते रहे, लेकिन जरूरी रन रेट बरकरार रहा। मैच में जब-जब लगा कि इंग्लिश टीम भारी पड़ रही है, उनके खिलाड़ी रन आउट होते गये। Alice Capsey 13, Nat Sciver 41 और Amy Jones 31 रन बनाकर रन आउट हुईं। इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 18 रन देते हुए 1 विकेट लिया, जबकि स्नेह राणा को दो विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: CWG 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, स्मृति मांधना की शानदार फिफ्टी