
लखनऊ. 24th Deaflympic Games खेलने भारतीय टीम ब्राजील पहुंच चुकी है। इस टूर्नामेंट के लिए देश की चार महिला व चार पुरुष खिलाड़ियों का चयन हुआ है। महिला खिलाड़ियों में एक लखनऊ की अर्चना पांडेय भी शामिल हैं। अर्चना पांडेय दूसरी बार ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। डेफ ओलिम्पिक 01 मई से 15 मई तक खेले जा रहे हैं। टेबल टेनिस के मैच 05 मई से खेले जाएंगे। ब्राजील जाने से पहले The NH Zero टीम से खास बातचीत में उन्होंने मेडल जीतने का वादा किया। वहीं, महिला टीम की कोच मधु दीवान ने कहा कि हमारे खिलाड़ी अभी जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे भारत को पदक मिलने की पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है।
देखें- डेफ ओलिम्पिक खेलने गईं अर्चना पांडेय का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…