Thursday , June 1 2023

प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी के लोको पायलट की अचानक मौत, कासिमपुर हाल्ट पर घंटों खड़ी रही ट्रेन

सुनील सोमवंशी
प्रतापगढ़.
प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब इंटरसिटी ट्रेन को लेकर जा रहे लोको पायलट गिरीश चंद्र शर्मा की अचानक मौत हो गई। परशुरामपुर चिलबिला निवासी गिरीश चंद्र शर्मा शुक्रवार सुबह प्रतापगढ़ स्टेशन से कानपुर के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस को लेकर रवाना हुए थे। अचानक, कासिमपुर हाल्ट के पास उनकी तबियत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिये उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने लोको पायलट गिरीश चंद्र शर्मा को मृत घोषित कर दिया। लोको पायलट की मौत होने की वजह से प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी ट्रेन कासिमपुर हाल्ट पर घंटों खड़ी रही।