
स्पोर्ट्स डेस्क. Indian Premier League लीग यानी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की मंडी सज चुकी है। 590 खिलाड़ी बिकने को तैयार हैं। इनमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। 12 और 13 फरवरी को लगने वाले मेगा ऑक्शन में 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। लेकिन सबसे ज्यादा नजर चुनिंदा खिलाड़ियों पर है जो अब तक की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इनमें देशी और विदेशी दोनों खिलाड़ी हैं। हालांकि, सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीम में भारतीय खिलाड़ियों को अधिक तवज्जो देंगी। इस बार कई टीमों को अपने लिए कप्तानों की भी तलाश है। इनमें बेंगलुरु, कोलकाता, पंजाब और चेन्नई शामिल हैं। इन फ्रेंचाइजी की नजर ऐसे खिलाड़ियों पर है जो लंबे समय तक टीम को लीड कर सकें। इसके अलावा टीमों की नजर ऐसे खिलाड़ियों पर खुले दिल से पैसा लुटाने की कोशिश होगी जो टीम के लिए किसी भी कंडीशन और स्थान पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।