Tuesday , June 6 2023

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के ट्वीट का विराट कोहली ने दिया जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क. रन मशीन का तमगा पा चुके भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को शुक्रिया कहा है। साथ ही बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। दरअसल बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली को समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था, सोशल मीडिया पर जिसे खूब वाहवाही मिल रही है। इतना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी उन्होंने कोहली की तारीफों के पुल भी खूब बांधे थे। अब विराट कोहली ने बाबर आजम के ट्वीट पर रिप्लाई दिया है।

विराट कोहली ने बाबर आजम के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपको धन्यवाद। चमकते और बढ़ते रहिए। आपको ऑल द बेस्ट। दरअसल, विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। करीब पौने तीन साल से वह शतक के इंतजार में हैं। ऐसे में पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम विराट कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने विराट कोहली के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- यह वक्त भी गुजर जाएगा, मजबूत बने रहिए।

सुनें ये खबर-