Thursday , June 1 2023

T20 WC 2021 : अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत, बरकरार हैं सेमीफाइनल की उम्मीदें

लखनऊ. T20 WC 2021 में आखिरकार भारत को पहली जीत नसीब हो ही गई। दो मैचों में करारी हार के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने जबर्दस्त जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में अफगानी लड़ाकों को पस्त कर दिया, इस टूर्नामेंट में जिनका प्रदर्शन शानदार रहा है। विश्व कप की पहली जीत से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं, लेकिन राह काफी मुश्किल है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बचे दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, वहीं न्यूजीलैंड के हार की कामना भी करनी होगी।

03 नवम्बर को अबूधाबी में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाये। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। एक समय लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम 100 रनों के भीतर सिमट जाएगी, लेकिन आखिर में कप्तान नबी (35) और करीम जन्नत ने 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर तक 144 तक पहुंच दिया।

लोकेश-रोहित की शतकीय साझेदारी
विश्वकप में जीत के लिए टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत की जरूरत थी। भारत के सलामी बल्लेबाजों में छोटी दिवाली बड़ा धमाका करते हुए 140 रनों की साझेदारी की। लोकेश राहुल ने 48 गेंदो में 69 और रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 74 रन बनाये।

पंत-हार्दिक की धमाकेदार पारी
स्लॉग ओवर्स में जड़ेजा और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर 27 और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। दोनों ही आखिर तक नाबाद रहे।

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। चार साल बाद टीम इंडिया के लिए टी-20 मैच खेले आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में महज 14 रन खर्च कर दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी को तीन, जड़ेजा और बुमराह को एक-एक विकेट मिला।