Sunday , May 28 2023

Agnipath Scheme: ‘अग्निपथ’ के विरोध के बीच 20 जून से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी इंडियन आर्मी

नई दिल्ली. इंडियन आर्मी की नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध में देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे नौजवान सरकार से इस योजना के वापसी की मांग कर रहे हैं। विपक्षी दल भी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं। इस बीच भारतीय थलसेना और वायुसेना ने ‘अग्निवीरों‘ की भर्ती का ऐलान कर दिया है। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। सेनाओं ने भर्ती की तैयारियां तेज कर दी हैं।

थलसेना, वायुसेना और नौसेना की तरफ शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि थलसेना सोमवार यानी 20 जून तक अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी करेगी। नई योजना के तहत रंगरूटों की ट्रेनिंग दिसंबर तक शुरू कराने का लक्ष्य रखा गया है। थलसेना ने अगले साल यानी 2023 के मध्य तक भर्ती किये गये रंगरूटों के शुरुआती बैच को तैनाती देने की योजना बनाई है। थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि उम्र में छूट वाला सरकार का फैसला हमें मिल गया है।

24 जून से वायुसेना अग्निवीरों की भर्ती करेगी
अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना 24 जून से चयन प्रक्रिया शुरू कर देगी।

भर्ती की तैयारी करें युवा: केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने युवाओं से भर्ती की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है। सरकार ने कहा है कि सेना में भर्ती की नई योजना देश सेवा का सुनहरा मौका है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ ही दिनों में भर्ती प्रक्रिया आरंभ होने वाली है। उन्होंने विरोध-प्रदर्शन कर रहे युवाओं से सेना भर्ती की तैयारी में जुटने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: जानें- सेना भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ की पूरी डिटेल