
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs South Africa ODI Series- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भले ही शिखर धवन का बल्ला खामोश रहा, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराकर 19 साल पुराने ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में भारत की यह 38वीं जीत है। भारतीय टीम के लिए यह जीत बेहद अहम है, क्योंकि सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की बेहद मजूबत टीम के सामने भारत की युवाओं से भरी ऐसी टीम थी, जिसे टी-20 विश्वकप में जगह नहीं मिली है। धवन की अगुआई में युवा खिलाड़ियों ने खुद को दमदार तरीके से साबित किया है। खासकर तब जब मेहमान टीम ने पहला मैच जीता था।
दिल्ली में खेले गये तीसरे वनडे में भारतीय खिलाड़ियों के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम बेदम नजर आई। शिखर धवन ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पूरी अफ्रीकी टीम को 99 रनों पर ऑल आउट कर दिया। अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिच क्लासें ने सबसे अधिक 34 रन बनाये। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिये। वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद ने 2-2 विकेट लिये।
यह भी पढ़ें: भारत ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रेयस और ईशान ने लूटी महफिल
अर्धशतक से चूके गिल
100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 42 रनों के स्कोर पर लगा जब शिखर धवन (08 रन) रनआउट हो गये। शुभमन गिल ने सबसे अधिक 49 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। अफ्रीका की तरफ से Lungi Ngidi और Bjorn Fortuin ने 1-1 विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: अपनी इन गलतियों से इकाना में हारा भारत, नहीं काम आई संजू सैमसन की पारी, गेमचेंजर साबित हुआ 39वां ओवर