Thursday , June 1 2023

India vs West Indies 1st T20: बेस्ट फिनिशर के रोल में परफेक्ट हैं दिनेश कार्तिक, पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क. India vs West Indies 1st T20- वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की विजयी अभियान जारी है। कैरेबियाई धरती पर पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का भी जीत से आगाज किया है। कप्तान रोहित शर्मा के 64 रन और फिर बेस्ट फिनिशर के तौर पर उभरे दिनेश कार्तिक की धुआंधार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 190 रन बनाये। हालांकि, मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप शो के बाद एक समय ऐसा लगा रहा था कि भारतीय टीम बमुश्किल 150 रन ही बना पाएगी। लेकिन, सातवें नंबर बैटिंग करने उतरे दिनेश कार्तिक ने रनों की झड़ी लगा दी। उन्होंने मात्र 19 गेंदों पर नाबाद 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 02 छक्के और 04 चौके जड़े।

त्रिनिदाद एंड टोबेगो में तारोबा के मैदान पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में रोहित शर्मा के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव थे, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर पहली बार ओपनिंग की। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर शून्य और हार्दिक पांड्या 01 रन बनाकर आउट हो गये। ऋषभ पंत ने 14, रवींद्र जाडेजा ने 16 और आर अश्विन ने 13 रनों की नाबाद पारी खेली। शानदार बैटिंग के लिए दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ दि मैच चुना गया।

स्पिन के जाल में फंसी कैरेबियाई टीम
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। Shamarh Brooks ने सबसे अधिक 20 रन बनाये। भारत की तरफ से आर अश्विन, रवि विश्नोई और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिये। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रवींद्र जाडेजा को 1-1 विकेट मिला। कैरेबियाई बल्लेबाज भारत की स्पिन तिकड़ी (रवि विश्नोई, आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा) के जाल में उलझ कर रह गये और कैरेबियाई टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई।