Saturday , June 3 2023

Women’s Asia Cup 2022: भारतीय महिला टीम 7वीं बार बनी एशिया कप विजेता, इन खिलाड़ियों ने लिखी जीत की इबारत

स्पोर्ट्स डेस्क. Women’s Asia Cup 2022 India Women vs Sri Lanka Women- श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर सातवीं बार भारतीय टीम एशिया कप चैंपियन बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने महिला टीम को जीत की बधाई दी है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी विजेता टीम को शुभकामनाएं दी हैं। फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाली रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ दि मैच के खिताब से नवाजा गया है, जबकि टूर्नामेंट में अपने हरफनमौला खेल से सभी का दिल जीतने वाली दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ दि सीरीज बनी हैं।

फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। श्रीलंका की टीम निर्धारित 20ओवरों में 9 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी। श्रीलंका की दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सकीं। Inoka Ranaweera ने सबसे अधिक 18 बनाये, Oshadi Ranasinghe ने 13 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। रेणुका सिंह ने 3 ओवरों में एक मेडन के साथ महज 5 खर्च किये और 3 विकेट भी लिये। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा को 2-2 विकेट मिले। दो श्रीलंकाई खिलाड़ी रन आउट हुईं।

स्मृति की दमदार पारी
66 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 32 रनों पर लगा, जब सलामी बल्लेबाज सेफाली वर्मा 5 रन बनाक आउट हो गईं। तीन रनों के भीतर जेमिमा रोड्रिंग्स के रूप में भारत को दूसरा झटका भी लगा। लेकिन, इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मांधना ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। भारतीय बल्लेबाजी की आकर्षण का केंद्र रहीं स्मृति मांधना, जिन्होंने 25 गेंदों पर 51 रनों (6 चौके, 3 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेली। आखिरी गेंद पर छक्का मारकर उन्होंने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि अपना अर्धशतक भी पूरा किया। भारत की हरफनमौला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में उन्होंने 94 रन बनाये और 13 विकेट भी झटके।

सचिन-विराट ने दी बधाई
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम एक बार फिर एशिया कप जीते हैं! रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप जीतने के लिए हमारी महिला टीम को बहुत-बहुत बधाई! वहीं, भारतीय टीम के क्रिकेटर विराट कोहली ने भी महिला टीम को जीत की बधाई दी है। इनके अलावा कई और क्रिकेटरों ने भारतीय टीम महिला टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी है।