Saturday , June 3 2023

IndiaW vs EnglandW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 23 साल बाद इंग्लैंड में जीती वनडे सीरीज, हरमनप्रीत का धमाकेदार शतक

स्पोर्ट्स डेस्क. India Women vs England Women- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 88 रनों से हराकर 23 साल बाद इंग्लैंड में एकदिवसीय सीरीज अपने नाम कर ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने 1999 इंग्लैंड में वनडे सीरीज अपने नाम की थी। इस शानदार जीत की हीरो रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, जिन्होंने 111 गेंदों पर 143 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने भी चार विकेट लेकर इंग्लिश बैटिंग लाइनअप को समेट दिया। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सीरीज में पिछड़ रही इंग्लैंड की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब भारत का पहला विकेट 12 रन के कुल स्कोर पर गिर गया। दूसरे ओवर में ही सेफाली वर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि, इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को सेट होने का मौका नहीं दिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने 40, विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 26 और हरलीन देओल ने 58 रनों की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने 18 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 143 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सभी इंग्लिश गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।

245 रनों पर ढेर हो गई इंग्लैंड की टीम
334 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका लगा। इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक 65 रन Danni Wyatt ने बनाये। Alice Capsey और Amy Jones ने 39-39 और Charlie Dean ने 37 रनों की पारी खेली। हाईस्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड की पूरी टीम 44.2 ओवरों में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में 57 रन देकर 4 विकेट झटके। डी हेमलता को 2, दीप्ति शर्मा और सेफाली वर्मा को 1-1 विकेट मिला। शानदार शतक के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ दि मैच घोषित किया गया।