Thursday , June 1 2023

India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे में केएल राहुल और वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी मचाएगी धमाल, ऐसा है टीम इंडिया पूरा शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Zimbabwe ODI Series- भारतीय टीम 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। जिम्बाब्वे दौरे पर लोकेश राहुल टीम के कप्तान होंगे और कोच का जिम्मा वीवीएस लक्ष्मण के कंधों पर होगा। टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ 18, 20 और 22 अगस्त को वनडे मैच खेलेगी। तीनों वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजे शुरू होंगे। गौरतलब है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले शिखर धवन को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन केएल राहुल को फिट घोषित किया गया और उनकी टीम में वापसी हुई। ऐसे में उन्हें ही अब कप्तान बनाया गया है और शिखर धवन को उप-कप्तान बना दिया गया है। भारत की नजर सीरीज में क्लीन स्वीप पर है, लेकिन जबर्दस्त फॉर्म में चल रही जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ यह आसान नहीं होगा।

कप्तान ही नहीं जिम्बाब्वे दौरे पर कोच पर बदले गये हैं। नेशनल क्रिकेट अकेडमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच होंगे। इससे पहले हार्दिक पांड्या की अगुआई में भी जब टीम इंडिया ऑयलैंड दौरे पर गई थी, तब भी वह भारतीय टीम के कोच होंगे। ऐसा एशिया कप की वजह से है। एशिया कप 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। 23 अगस्त को टीम इंडिया को यूएई पहुंचना है। ऐसे में सीनियर टीम के साथ राहुल द्रविड यूएई के लिए रवाना होंगे। उधर, जिम्बाब्वे से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलकर लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा सीधे यूएई पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में बल्लेबाजों से भरी है टीम इंडिया, गेंदबाजी चिंता का विषय

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मो. सिराज, दीपक चाहर।

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम
रेजिस चकाब्वा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

यह भी पढ़ें: महीने में 4 और साल में 8 कप्तान, आखिर कब मिलेगा टीम इंडिया को ‘परफेक्ट’ कैप्टन?