
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Zimbabwe 3rd ODI- भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज दोपहर 12:45 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारत ने द्विपक्षीय सीरीज पहले ही जीत ली है। टीम इंडिया की कोशिश आज का मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं, जिम्बाब्वे के पास अपनी दम दिखाने का यह आखिरी मौका होगा। आज का मैच खेलकर भारतीय टीम एशिया कप के लिए रवाना हो जाएगी।
तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता था और दूसरा 5 विकेट से। दोनों ही मैचों में जिम्बाब्वे की टीम पूरे ओवर नहीं खेल सकी थी। खास बात यह है कि दोनों ही मैचों में केएल राहुल ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन, अगर आज लोकेश राहुल टॉस जीतते हैं तो शायद वह पहले बल्लेबाजी का फैसला करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने का मौका मौका मिले।
ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम आज ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। शाहबाज अहमद और आवेश खान को भी खेलने का मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, लोकेश राहुल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल/शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।