
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Zimbabwe 2nd ODI– भारत और जिम्बाब्वे की बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर यह मैच जीतकर लगातार चौथी सीरीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सातवीं सीरीज जीतने पर है। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे है। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 12:45 बजे हरारे में खेला जाएगा। हरारे की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। भारतीय टीम टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी, ताकि उसके ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाज बैटिंग कर सकें और जिम्बाब्वे के सामने विशाल लक्ष्य दिया जा सके।
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पहले मैच के दौरान हाथ में हल्की चोट लगी थी। इस मैच में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में शुभमन गिल के साथ लोकेश राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज भी जिम्बाब्वे के खिलाफ रन बनाने को बेताब होंगे।
भारतीय की नजर जिम्बाब्वे के खिलाफ सातवीं सीरीज जीत पर
भारतीय टीम जिम्बॉब्वे को हराकर लगातार सातवीं बार सीरीज जीतना चाहेगी। इससे पहले आखिरी बार जिम्बाब्वे ने 1997 में भारत को वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद 1998, 2000, 2002, 2013, 2015 और 2016 में दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज भारत ने ही जीती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज
जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन
तड़िवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगरावा
यह भी पढ़ें: जब इशान किशन को एक बड़ी मक्खी ने हिला डाला, वीडियो हो रहा वायरल