Thursday , June 1 2023

India vs Zimbabwe 2nd ODI: खामोश रहा केएल राहुल का बल्ला, संजू सैमसन ने जीता दिल

स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Zimbabwe 2nd ODI- हरारे में खेले गये दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर भारत ने 3 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की यह 8वीं और लगातार 7वीं सीरीज जीत है, जबकि इस साल टीम इंडिया ने लगातार चौथी सीरीज जीती है। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज से दो और इंग्लैंड से एक सीरीजी जीती है। 39 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ दि मैच घोषित किया गया। सैमसन ने विकेट के पीछे तीन कैच भी पकड़े।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम दूसरे मैच में भी कुछ कमाल नहीं कर सकी। मेजबान टीम ने भारतीय गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिये। पूरी टीम 38.1 ओवर में 161 बनाकर ऑलआउट हो गई। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे अधिक 42 रन सीन विलियम्स ने बनाये। रेयान बर्न ने भी 39 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिये। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला।

25.4 ओवर में जीता भारत
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 25.4 ओवरों में यह मुकाबला जीत लिया। संजू सैमसन ने 43, शिखर धवन और शुभमन गिल ने 33 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 25 रन बनाये। दूसरे मैच में शिखर धवन के साथ कप्तान लोकेश राहुल ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले। और वह मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गये। जिम्बाब्वे की तरफ से ल्यूक जॉन्ग्वे ने सबसे अधिक 2 विकेट लिये।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले पर बोले रिकी पोंटिंग, कहा- अब वो बात नहीं… हार-जीत की भी कर दी भविष्यवाणी