Thursday , June 1 2023

India vs Zimbabawe 3rd ODI: शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दावा मजबूत

स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Zimbabawe 3rd ODI- भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ शानदर बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर के 9वें वनडे मैच में पहला शतक जड़ दिया। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने नाबाद 98 रन बनाये थे। तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 130 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इससे पहले हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (122) के नाम था जिसे उन्होंने तोड़ दिया। इस शतक के साथ ही शुभमन गिल ने मजबूती के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा पेश किया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। मेजबान टीम के गेंदबाजों के लिए वह हर मैच में सिरदर्द साबित हुए। पहले मैच में उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच 10 विकेट से जीता था। दूसरे मैच में गिल ने 33 रनों की पारी खेली। सीरीज के आखिरी मैच में वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे और 130 रनों की दमदार पारी खेली। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला खूब बोला था। तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने 64, 43 और नाबाद 98 रनों की पारी खेली थी।

जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य, गेंदबाजी में चमके इवांस
सोमवार को खेले गये सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 289 रन बनाये। गिल की शतकीय पारी के अलावा ईशान किशन ने 50 रन बनाये। शिखर धवन ने 40 और केएल राहुल ने 30 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रैड इवांस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वह इवांस की ही गेंदबाजी थी की भारतीय टीम 300 का आंकड़ा नहीं छू पाई।