
सुनें खबर…
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs West Indies ODI T20 Schedule– वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। वनडे मैचों में शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि रवींद्र जाडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां पर 03 वनडे और 05 टी20 मैच खेले जाने हैं। अभी सिर्फ वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की गई है, जल्द ही टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा।
बुधवार को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा की। कैरेबियाई धरती पर होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं, संजू सैमसन, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज की वनडे टीम में वापसी हुई है। ईशान किशन और शुभमन गिल को भी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: इन 5 कारणों से एजबेस्टन टेस्ट हार गई टीम इंडिया, इंग्लैंड में इन खिलाड़ियों ने डुबोई भारतीय टीम की लुटिया
भारत का वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल
वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे- 22 जुलाई
दूसरा वनडे- 24 जुलाई
तीसरा वनडे- 27 जुलाई
टी20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 01 अगस्त
तीसरा टी-20- 02 अगस्त
चौथा टी-20- 06 अगस्त
पांचवां टी-20- 07 अगस्त
यह भी पढ़ें: सचिन सहित ये 5 बैट्समैन पहले ही वनडे में हुए 0 पर हुए थे आउट, फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा दिया रनों का अंबार