
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs West Indies 3rd ODI- पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर कैरेबियाई धरती पर पहली बार दि्वपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप करने की होगी लेकिन, यह इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि दोनों ही मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने भारत को कांटे की टक्कर दी है और मामूली अंतर से मैच गंवाया है। तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।
भारतीय टीम इस मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। भारतीय टीम इस मैच में शुभमन गिल के स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान के स्थान पर अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती हैं वहीं, वेस्टइंडीज टीम में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना कम ही है।
यह भी पढ़ें: अक्षर के धमाके से हारा मैच जीती टीम इंडिया, सीरीज भी कब्जाई, मेजबानों के काम न आई साई होप की शतकीय पारी
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
शाई होप, ब्रैंडन किंग, शामार ब्रुक्स, काइय मायर्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज से हारते-हारते बची टीम इंडिया, विकेट के पीछे संजू सैमसन ने किया कमाल